top of page

अलीगढ़ जिला स्तर के उच्च पदाधिकारियों ने क्षीरधाम डेयरी फार्म का दौरा किया..

Updated: Feb 9, 2023

हाल ही में उ.प्र. राज्य एवं अलीगढ़ जिला स्तर के उच्च पदाधिकारियों ने क्षीरधाम डेयरी फार्म का दौरा किया और क्षीरधाम द्वारा चलाये जा रहे देसी गिर गायों के विशेष अभियान को देख सभी पदाधिकारी आनंदित हुए।


दौरा करने वाले पदाधिकारियों में एनीमल हसबैडरी एंड डेयरी डिपार्टमेंट (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) से

ज्वाइंट डायरेक्टर, उ.प्र. डॉ ए. के. प्रसाद

एडिशनल डायरेक्टर उ.प्र. डॉ आर. के. सक्सेना

चीफ वैटरीनरी ऑफिसर अलीगढ़ डॉ के. पी. वाष्र्णेय

कमिश्नर श्रीमान अजय दीप सिंह आई. ए. एस.

एस. डी. एम. इगलास श्रीमान अश्विनी कुमार

डॉ मनोज कुमार, वैटरीनरी अलीगढ़

डॉ कप्तान सिंह, वैटरीनरी अलीगढ़

डॉ मोहन सिंह, वैटरीनरी अलीगढ़ आदि गणमान्य शामिल थे।


सभी पदाधिकारियों ने श्री कुशल पाल सिंह (फाउंडर, क्षीरधाम) जी से मुलाकात की, डेयरी फार्म का निरीक्षण किया और क्षीरधाम टीम को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत के कमजोर तबकों के आर्थिक विकास में डेयरी सेक्टर ने अहम भूमिका निभाई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक संरचना तेजी से मजबूत हो रही है। और इसमें क्षीरधाम का योगदान प्रशंसनीय है।


सभी गणमान्य पदाधिकारियों को क्षीरधाम की जो बातें विशेष लगीं, सबसे अलग लगीं, उस पर काफी चर्चा भी की और जिलाधिकारियों को इस माॅडल को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया -

1) पूर्णतः देसी माॅडल एवं देसी उत्पाद

2) देसी गिर गायों का उच्चतम संरक्षण एवं विकास

3) मूलता एवं गुणवत्ता सर्वोपरि रखते हुए प्राचीन और प्राकृतिक पद्धति से देसी उत्पादों का निर्माण

4) गौमाता के लिए प्राकृतिक आवास (खुला एवं बंद)

5) ग्रामीणों को रोजगार के अवसर एवं ग्रामीण क्षेत्र का विकास

6) जिला एवं प्रदेश स्तर पर देसी गायों के पालन एवं विकास के लिए ग्रामीणों को क्षीरधाम का प्रोत्साहन एवं सहयोग


सभी पदाधिकारियों का पूरी क्षीरधाम टीम की ओर से बहुत बहुत आभार। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देसी गायों के संरक्षण, विकास एवं प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लिए उनका भी बहुत बहुत आभार। 🙏🙏

जय गौमाता, जय गोपाल। 🙏🙏🙂


Comments


bottom of page